विग्रह को क्षरण से बचाने पर मंथन
वाराणसी, सांस्कृतिक प्रतिनिधि : द्वादश ज्योतिर्लिगों में प्रमुख आदि विश्वेश्वर (बाबा काशी विश्वनाथ) के विग्रह को सालों-साल सुरक्षित रखने के लिए मंदिर प्रबंधन ने मंथन शुरू कर दिया है। दबी जुबान से गुजरात के ज्योतिर्लिग सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर भविष्य में श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश बंद करने व पाइप के सहारे गंगाजल व दूध चढ़ाने की व्यवस्था किए जाने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है।
राम, लक्ष्मण व सीता जी की मूर्तियों की होगी रिहाई
कानपुर, जागरण प्रतिनिधि : थाने के मालखाने में धूल खा रही भगवान राम, लक्ष्मण व सीता माता की मूर्तियों को साफ-सुथरी जगह पहुंचाने की दरोगा कंचन लाल वर्मा की मुहिम आखिर रंग लायी। कोर्ट ने अष्टधातु की करोड़ों रुपये की इन मूर्तियों को संग्रहालय में रखने की इजाजत दे दी। ये मूर्तियां वर्ष 2000 में बरामद की गयी थीं। बादशाहीनाका पुलिस ने बरामदगी कानपुर से दर्शायी थी लेकिन सूत्रों ने बरामदगी फतेहपुर बतायी। लिखापढ़ी में पुलिस के लचर रुख के चलते 16 फरवरी 2007 को अभियुक्त बनाये गये लोग दोषमुक्त हो गये। माल मुकदमा के रूप में कैनवास के मोटे कपड़े में लिपटीं ये मूर्तियां तभी से रिहाई का इंतजार कर रही हैं।
ओबामा के पहले कार्यक्रम में हिंदू महिला पुरोहित भी लेंगी हिस्सा
नए अमेरिकी प्रेज़िडंट के तौर पर बराक ओबामा के शपथ लेने के बाद 21 जनवरी को होने वाले समारोह के तहत प्रेयर सर्विस में एक हिंदू महिला पुरोहित भी भाग लेंगी। राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह की समिति के अनुसार टेम्पल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका की अध्यक्ष डॉ. उमा मैसूरकर विशेष प्रार्थना सेवा के तहत प्रार्थनाओंमें भाग लेंगी।
प्रभु की कृपा से मिलती है इंद्रियों पर विजय: स्वरूपानंद
बिंदुखत्ता: जिस प्राणी पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कृपा हो जाती है उसके लिए फिर कुछ भी पाना शेष नहीं रह जाता। यह उद्गार अवन्तिका केश्र्वरी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा के दौरान वृंदावन के संत श्याम स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह संसार अनित्य है। सभी चीजें क्षणभंगुर हैं। इसलिए प्रभु राम की भक्ति में अपना अत्यधिक समय व्यतीत करना चाहिए ताकि उनकी कृपा हम पर बनी रहे। जिसे प्रभु की कृपा मिल जाती है फिर वह समस्त इंद्रियों का स्वामी बन जाता है।
संगम में विराजमान हैं आदि माधव
इलाहाबाद : प्रयाग में बारह वेणी माधव का जिक्र है। जलरूप में संगम में विराजमान आदिवेणी माधव समेत शंख माधव, चक्र माधव, गदा माधव, पद्म माधव, अनन्त माधव, विन्दु माधव, मनोहर माधव, अशि माधव, संकटहर माधव, वेणीमाधव, वट माधव शामिल हैं। प्रयाग के महत्व को प्रतिपादित करने के क्रम में प्रथमत: द्वादश माधव व प्रयाग में छिपे धार्मिक व आध्यात्मिक रहस्यों को उद्घाटित करने का प्रयास आज से किया जा रहा है।
दो-दो शक्तिपीठ फिर भी सफाई नदारद
सिटी रिपोर्टर, इलाहाबाद : दो-दो शक्तिपीठ के बाद भी मीरापुर इलाके में साफ-सफाई की व्यवस्था नदारद है। कभी शहर के साफ और सुंदर क्षेत्रों गिने जाने वाले इस आध्यात्मिक मोहल्ले में जगह-जगह कूड़े का ढेर और गंदगी का अंबार लगा रहता है। यहां का चाहे हर्षवर्धन नगर क्षेत्र या पंजाबी क्वार्टर अथवा चैतन्य मार्ग या फिर नेहरू नगर, तुलसीपुर सभी इलाकों की सड़कों और गलियों में कूड़ा पड़ता रहता है।
नवजात को मंदिर का वारिस बनाने के लिए जनहित याचिका
ऊना : दुलैहड़ के ठाकुरद्वारा में रहस्यमय परिस्थितियों में मिले नवजात को मंदिर का वारिस बनाए जाने के लिए अदालत में जनहित याचिका दायर की गई है। दुलैहड़ के कुछ ग्रामीणों ने यह याचिका जिला न्यायालय में दायर की है। याचिका में इस बच्चे को मंदिर की अमानत बताते हुए दलील दी गई है कि इसे जिस मकसद से मंदिर में रखा गया है उसे देखते हुए इसे मंदिर का वारिस बनाया जाना चाहिए। दूसरी ओर ब्राह्मण समुदाय से जुड़ा एक संगठन इस बच्चे पर अपना हक जता रहा है।
उक्रांद ने किया पेड़ काटने का विरोध
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तिकोनिया में पेड़ काटने का विरोध किया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रशासन के पेड़ लगाने के लिखित आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी शांति हुये।
भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समाप्त
पटना सिटी, प्रतिनिधि : श्री नारायणी भक्त मण्डल के तत्वावधान में श्री दादी जी वंसतोत्सव के मौके पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन मिरचाई गली स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में वृंदावन के आचार्य ताराचन्द्र शास्त्री ने कृष्ण उद्धव संवाद, परिक्षित मोक्ष, सुदामा चरित्र, श्री कृष्णा सुदामा मिलन के प्रसंगों की व्याख्या करते हुये लीला प्रस्तुत की।
सौजन्य: दैनिक जागरण