रघुपति राघव राजा राम

भजनों से हमें आत्मिक शान्ति मिलती है। जब तनाव में रहें तो कम और मीठी आवाज में भजन हमें गजब का सुकून देती है। सब कुछ भूलकर भगवान में ही मन रम जाता है। इस भजन को बहुत दिन से सुन रहे हैं, लेकिन पता नहीं किसने लिखा है। यह अलग बात है कि उस अग्यात लेखक ने लाखों को सुकून पहुंचाया है। - सत्येन्द्र


रघुपति राघव राजा राम

पतित पावन सीता राम

सीता राम सीता राम

भज प्यारे तू सीता राम

रघुपति ...

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम

सबको सन्मति दे भगवान

रघुपति ...

रात को निंदिया दिन तो काम

कभी भजोगे प्रभु का नाम

करते रहिये अपने काम

लेते रहिये हरि का नाम

रघुपति ...


(जिंदगी के रंग)

विचार मंथन

कारोबार में अध्यात्म